मेषः- शनिवार के दिन आप किसी ऐसे कार्य को अंजाम दे सकते हैं, साथ ही रुका हुआ धन वापस मिलेगा और धन का निवेश होगा।
वृषभः- शनिवार के दिन प्रेम संबंधों में संवेदनशीलता देखने को मिलेगी, इसलिए आप सोच समझकर बोलें। महत्वपूर्ण बातें अपने पार्टनर से जरूर शेयर करे।
मिथुनः- शनिवार के दिन संतान कोई ऐसा सराहनीय काम करेगी, जिससे आपको गर्व होगा। काम काज में अच्छा धन लाभ होगा।
कर्कः- शनिवार के दिन कार्य क्षेत्र में परेशानियां मिलनी संभव हैं. वाद-विवादों से बचकर रहना ही उचित होगा. आपका भाग्य अच्छा रहेगा।
सिंहः- शनिवार के दिन विदेश यात्रा का आनंद ले सकते हैं। पॉलिसी, शेयर मार्किट में आप धन निवेश कर सकते हैं। दिन शुभ रहेगा।
कन्याः- शनिवार के दिन जरूरत से ज्यादा गुस्सा परेशानी बढ़ाएगा। ईश्वर का ध्यान करने से मानसिक शांति मिलेगी।
तुलाः- शनिवार के दिन आप कामकाज में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। मौसम की मार झेलने को मिल सकती है. परिवार में संपन्न मांगलिक कार्य में शिरकत करेंगे।
वृश्चिकः- शनिवार के दिन मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। गुस्से को अपने ऊपर पर हावी न होने दें, फिर दिन अच्छा बीतेगा।
धनुः- शनिवार के दिन आपकी सलाह दूसरों के काम आएगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। धन का निवेश शुभ रहेगा।
मकरः- शनिवार के दिन परिवार या प्रेमीजनों के साथ अच्छा समय बीतेगा। मांगलिक कार्य में सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
कुंभः- शनिवार के दिन तरक्की पाने के लिए आप जी तोड़ मेहनत करेंगे। दिन अच्छा बीतेगा और शरीर में भी फुर्तीलापन देखने को मिलेगा।
मीनः- शनिवार के दिन किसी को उधार देने से बचें। पेट संबंधी दिक्कतें होंगी, खान-पान का थोड़ा ध्यान रखें।