मेष : ऑफिस में काम का बोझ बढ़ेगा. मेहनत के अनुरूप सराहना न मिलने से मन में निराशा के भाव रहेंगे. कारोबारियों को पार्टनरशिप में समस्याएं हो सकती हैं.
वृषभ : कारोबारियों को भी काम में लाभ की स्थिति नहीं बन रही है. बेहतर होगा कि 10 दिन का यह समय धैर्य से निकालें. वर्कप्लेस पर सीनियर्स के साथ परेशानी हो सकती है, लिहाजा किसी से न उलझें.
कर्क: जॉब करने वाले जातकों को यह समय खासी मुश्किलें देगा. ऐसी स्थितियां बनेंगी जो आपको नापसंद हैं. वहीं कारोबारियों को इस दौरान बड़े लाभ उम्मीद नहीं करना चाहिए.
सिंह : ट्रांसफर हो सकता है. हो सकता है यह बदलाव आपके मनमुताबिक नहीं होगा इसलिए आपका मन खिन्न हो सकता है. कारोबारी इस समय में अपना लक्ष्य नहीं पा सकेंगे.
कन्या: कन्या-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है. मां की सेहत पर ध्यान दें. आपका भी स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम और व्यापार की स्थिति सही दिख रही है. मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. इनकम में वृद्धि होगी.
तुला : काम के कारण चिंता में रहेंगे. बेहतर होगा कि काम के बोझ के बारे में सोचें कम और काम ज्यादा करें. कारोबारियों के लिए भी यह समय अनुकूल नहीं रहेगा.
वृश्चिक :टारगेट पूरी नहीं होने से तनाव में रहेंगे. अपना ध्यान इस बात से हटाकर काम पर फोकस करें. कुछ कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
धनु : काम के दबाव के कारण आप झुंझला सकते हैं और एक गलती भी आपके सीनियर्स के साथ रिश्ते बिगाड़ सकती है. इन 10 दिनों के दौरान संयम से व्यवहार करना ही आपको मुश्किलों से बचाए रखेगा.
मकर: कारोबारी बड़े काम 14 जनवरी के बाद करें. जॉब-बिजनेस दोनों से जुड़े जातकों के लिए यह समय उत्साहजनक नहीं कहा जा सकता है. धैर्य रखकर यह 10 दिन निकालें.
मीन : आज आप धैर्य से काम लें. काम का दबाव उस पर बॉस का असहयोग आपको चैन से नहीं बैठने देगा. कारोबारियों के लिए भी नुकसान की स्थिति बन सकती है.