अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी साहब जुझारू किसान नेता एवं समाजसेवी एवं वरिष्ठ राजनेता थे। उन्होंने चौधरी अजित सिंह की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव व बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी चौधरी अजित सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।