लखनऊ : इन दिनों उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में राम मंदिर के निर्माण के लेकर सियासत गरमाई हुई है। हर दिन कोई ना कोई नेता बयान दे रहा है। अब केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने राम मंदिर पर अपनी राय दी है। केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हम चाहते हैं कि इसका निर्णय जल्दी आए। उन्होंने आगे कहा कि मैं सरकार के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं। लेकिन मेरा अपना मत है कि कि यदि न्याय में देरी होती है तो इसके लिए कानून बनना चाहिए। राम मंदिर पर फिर गरमाई सियासत, उमा भारती और केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने दिया बड़ा बयान- मेरा भी सपना है कि राम मंदिर का निर्माण जल्द हो। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग ले चुकी हूं और इस मामले की सुनवाई जारी है। मेरा भी सपना है कि राम मंदिर का निर्माण जल्द हो और मैं इसके लिए आखिरी सांस तक जो होगा वो करूंगी। वहीं दूसरी तरफ इससे पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर जब बीजेपी महासचिव राम माधव से पूछा गया था कि क्या केंद्र सरकार मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाएगी। तो उन्होंने कहा था कि मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकता हूं। यदि न्याय में देरी होती है तो इसके लिए कानून बनना चाहिए।
राम मंदिर पर फिर गरमाई सियासत, उमा भारती और केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने दिया बड़ा बयान- मेरा भी सपना है कि राम मंदिर का निर्माण जल्द हो
Loading...