ब्रेकिंग:

रामपुर : सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ बोले, देश की विरासत को नहीं होने दिया जाएगा बर्बाद

अशाेक यादव, लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने 19 मिनट के भाषण में देश-प्रदेश की राजनीति के अलावा भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। भाषण से सभी वर्गों को साधने का प्रयास करते हुए बिना नाम लिए सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां पर भी कटाक्ष किया। कहा कि रामपुर की विरासत को बर्बाद करने का षड्यंत्र किया गया लेकिन, विरासत को किसी हाल में बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 64 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

फिजिकल कालेज के गांधी स्टेडियम पर सोमवार को दोपहर बाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने भाषण का आगाज विरासत से करते हुए कहा कि भारत विरासत का देश है। दुनिया की सबसे प्राचीन विरासत का दायित्व हम सब पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इसी श्रंखला में कश्मीर से धारा 370 का समाप्त होना है। अयोध्या में राम जन्म भूमि का निर्माण होना।

हमारे त्योहार इसी विरासत के हिस्से हैं, लेकिन, कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगता है उन लोगों ने रामपुर की विरासत को भी नष्ट करने का दुस्साहस किया था। लेकिन, किसी भू माफिया को सत्ता के संरक्षण में रहकर किसी की संपत्ति पर कब्जा नहीं करने देंगे। रामपुर विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बने बिना भेदभाव के बड़े प्रोजेक्ट हों। यह भाजपा सरकार की कोशिश है। मुख्यमंत्री ने रुद्र बिलास चीनी मिल के पुर्नद्धार करने के अलावा जर्जर चीनी मिलों की हालत सुधारने के लिए कहा। कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि सभी का मुफ्त इलाज और मुफ्त जांच हुई और मुफ्त टीकाकरण कराया गया।

जो जेल में बंद हैं उनका भी कोरोना का इलाज कराया गया। कहा कि किसानों को बरगलाया जा रहा है, विपक्ष बेचैन हैं लेकिन, जब विपत्ति का समय था तब वे घरों में दुबके बैठे थे। मुख्यमंत्री ने रामपुर में कराए गए तीन हजार करोड़ के विकास कार्यों को तहसीलवार गिनाया। कहा कि तुष्टिकरण नहीं किया गया है, सभी के लिए विकास कार्य कराए गए हैं।

इससे पूर्व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, आवासों की चाबियां सौंपी और स्टेडियम में लगे स्टालों का अवलोकन किया। उनके साथ कानून मंत्री और जिले के प्रभारी ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी डा. हरिसिंह ढिल्लो, विधायक राजबाला आदि मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com