ब्रेकिंग:

राबड़ी देवी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- सीबीआई को सरकार ने तमाशा बना दिया

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया है। सीबीआई को सरकार ने तमाशा बना दिया है, पहले आलोक वर्मा को हटाया गया और अब उन्होंने इस्तीफा देकर सरकार को आईना दिखा दिया है। वह बिहार विधान परिषद के राजद सदस्य सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी। खुर्शीद मोहम्मद का निधन शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। विधान परिषद् में विपक्ष की नेता राबड़ी यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि यह मंथन का समय है और देश की जनता को यह करना चाहिए।

उन्होंने आपराधिक घटनाओं को लेकर की सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में लगातार हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और सरकार इनपर नियंत्रण पाने में नाकाम है। गया जिले में हुए अंजना हत्याकांडने  प्रशासन की क्षमता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। राजद ने यूपी में हुए बसपा और सपा के गठबंधन का स्वागत किया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी और बिहार में  भाजपा का पतन शुरू हो गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव चाहते थे कि सपा और बसपा साथ आएं और यह हो गया। सपा और बसपा का गठबंधन मजबूत है और यह बना रहेगा। हालांकि उन्होंने इस गठबंधन का हाल बिहार में 2015 के जदयू, राजद और कांग्रेस के गठबंधन की तरह न होने की भी उम्मीद जताई। बता दें कि जुलाई 2017 में नीतीश कुमार ने इस गठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा  सरकार बना ली थी।

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com