ब्रेकिंग:

राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- यह सिर्फ झलक है , अभी कई मुखौटे उतरेंगे

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर शुक्रव्रार को नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा और कहा कि ‘यह मामला तो झलक भर है। आने वाले समय में कई मुखौटे उतरेंगे।’ राहुल ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘राफेल घोटाला मोदीजी के कारनामों की झलक भर है। सेना को लूटने के लिए उन्होंने चुनिंदा अफसरों, मंत्रियों, उद्योगपतियों का मोगैम्बो जैसा मकडज़ाल बनाया है।’’
राहुल ने जो खबर शेयर की है उसमें राफेल मामले को लेकर रक्षा मंत्रालय में हितों के टकराव का दावा किया गया है। इस खबर को लेकर गांधी ने जो आरोप लगाएं है उस पर फिलहाल सरकार या भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पिछले कई महीनों से कांग्रेस और राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर सवाल खड़े करते आए हैं। राहुल गांधी का आरोप है कि संप्रग सरकार के समय विमान की तय कीमत के मुकाबले मोदी सरकार ज्यादा कीमत अदा कर रही है। उनका आरोप यह भी है कि इस सौदे में ऑफसेट साझेदार के तौर पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को उपेक्षित रखा गया और रिलायंस डिफेंस को फायदा पहुंचाया गया है। सरकार की तरफ से कांग्रेस और राहुल गांधी के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया गया है। सरकार और राफेल विनिर्माता कंपनी दसाल्ट का कहना है कि यह सौदा पूरी तरह से नियमों के तहत किया गया है।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com