नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भी राफेल डील पर मोदी सरकार को क्लीन चीट दे दी है और राफले डील पर अखिलेश यादव ने कांग्रेस को स्पोर्ट नहीं किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ही सर्वोच्च है। हमने जेपीसी (JPC) के लिए कहा जब सुप्रीम कोर्ट तस्वीर में नहीं थी, लेकिन अब सर्वोच्च अदालत का फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने हर पहलू पर विचार किया है, यदि भविष्य में कोई सवाल पूछना है तो उन्हें उन्हें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। वहीं राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम को में गलत तथ्य पेश करने के लिए सरकार जिम्मेदार है।
मुझे लगता है कि अटॉर्नी जनरल को पीएसी के सामने आना चाहिए और यह पूछा जाना जाहिए कि गलत तथ्य को क्यों पेश किया गया? यह बहुत ही गंभीर मामला है। कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि मैंने एक दूरबीन खरीदने के लिए कहा है, मैं इसे भाजपा अध्यक्ष (अमित शाह) को गिफ्ट में दूंगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि 3 राज्यों में चुनाव के बाद कांग्रेस को देखने के लिए दूरबीन की जरूत पढ़ेगी। आपको बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर मोदी सरकार को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील पर सुनवाई को लेकर सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि डील पर कोई संदेह नहीं है। विमान हमारे देश की जरुरत है।