ब्रेकिंग:

राधास्वामी मत के आचार्य दादाजी महाराज के माध्यम से नववर्ष 2019 का संदेश दिया

आगरा। राधास्वामी मत के वर्तमान आचार्य एवं आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर (दादाजी महाराज) ने नववर्ष 2019 का संदेश दिया है। उन्होंने संदेश में कहा है- इस समय बहुत अधिक हलचल हो रही है, खासतौर पर राजनीतिक हालत सही नहीं है। इसलिए अपना भला चाहते हैं तो क्षुद्र राजनीति से बचिए। राधास्वामी मत के आदि केन्द्र हजूरी भवन (पीपल मंडी, आगरा) के गुरुभवन में बात करते हुए दादाजी ने कहा कि पूरे संसार में हलचल है। कहीं शांति नहीं है, लेकिन हजूरी भवन से हमेशा प्रेम और शांति का संदेश दिया जाता है। मैं सबसे ये अनुरोध करता हूं कि थोड़ा बहुत सजग रहें। भारतीय मूल्यों का अनुसरण करें।

दादाजी महाराज ने कहा कि हमारी सभ्यता की विशेषता यह है कि हमने सबको अपनाया है। अपनाने की भावना फिर से रखें। राजनीतिज्ञों से अनुरोध कहना चाहता हूं कि आप लोग पुरानी भारतीय संस्कृति की परंपराओं का निर्वहन कीजिए। क्षुद्र बातों से अपना बचाव कीजिए।  पूरे संसार में हलचल है। कहीं शांति नहीं है, लेकिन हजूरी भवन से हमेशा प्रेम और शांति का संदेश दिया जाता है। मैं सबसे ये अनुरोध करता हूं कि थोड़ा बहुत सजग रहें। भारतीय मूल्यों का अनुसरण करें। दादाजी महाराज ने कहा कि हमारी सभ्यता की विशेषता यह है कि हमने सबको अपनाया है। अपनाने की भावना फिर से रखें। राजनीतिज्ञों से अनुरोध कहना चाहता हूं कि आप लोग पुरानी भारतीय संस्कृति की परंपराओं का निर्वहन कीजिए। क्षुद्र बातों से अपना बचाव कीजिए।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com