पुणे: भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन शुक्रवार को यहां केपीआईटी-एमएसएलटीए के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय राडू एल्बोट को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचे। प्रजनेश ने पहला सेट गंवाने के बाद मोलडोवा के खिलाड़ी को दो घंटे तक चले मुकाबले में 1-6, 6-4, 6-4 से हराकर लगातार दूसरे एटीपी चैलेंजर र्सिकट के फाइनल में जगह पक्की की। बेंगलुरु ओपन के 29 साल के इस विजेता को एल्बोट ने पिछले महीने लिझौयू चैलेंजर के सेमीफाइनल में हराया था।
यह दूसरी बार है जब प्रजनेश इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे है। इससे पहले वह 2016 में इसके उपविजेता रहे थे। चौथी वरीयता प्राप्त प्रजनेश को फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त इलियास येमेर की चुनौती से पार पाना होगा। येमेर ने एक अन्य सेमीफाइनल में कनाडा के ब्रायेडेन स्नूर को 6-3, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी। प्रजनेश के अलावा रामकुमार रामनाथन और विजय सुंदर प्रशांत की जोड़ी भी खिताब के दौड़ में बनी हुई है। भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में अंद्रेज माॢटन और हंस पोडलिप्निक-कास्टिल्लो की जोड़ी को 7-6, 6-0 से मात दी। प्रजनेश ने पहला सेट गंवाने के बाद मोलडोवा के खिलाड़ी को दो घंटे तक चले मुकाबले में 1-6, 6-4, 6-4 से हराकर लगातार दूसरे एटीपी चैलेंजर र्सिकट के फाइनल में जगह पक्की की। बेंगलुरु ओपन के 29 साल के इस विजेता को एल्बोट ने पिछले महीने लिझौयू चैलेंजर के सेमीफाइनल में हराया था।