ब्रेकिंग:

राज बब्बर-पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरे स्टारर ‘दिल बेकरार’ सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर-पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरे स्टारर ‘दिल बेकरार’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘दिल बेकरार’ में राज बब्बर, पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरे की मुख्य भूमिका है। इसमें कहानी अस्सी के दौर में स्थापित की गयी है।

कहानी के केंद्र में ठाकुर फैमिली है, जो दो मुख्य किरदारों देबजानी ठाकुर और डीलन शेखावत के वैचारिक मतभेदों की वजह से पैदा होने वाली हास्य परिस्थितियों पर आधारित है। दिल बेकरार का निर्माण सोबो फिल्म्स ने किया है। जबकि इसके निर्देशक हबीब फैजल हैं। वहीं, राज बब्बर ने कहा, “मेरे किरदार का नाम लक्ष्मी नारायण ठाकुर है, जो एक उसूल पसंद और आदर्शों वाला इंसान है।

डिजिटल स्पेस में ऐसा किरदार निभाना मेरे लिए बतौर एक्टर एक खोज है। स्क्रिप्ट इन किरदारों की बैकस्टोरी और अस्सी के दौर में उन्हें निभाना काफी शानदार रहा। सीरीज में मैं बेहद उम्दा कलाकार पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लों के साथ फिर से काम कर रहा हूं, साथ ही नये जमाने के कलाकार सहर और अक्षय के साथ सेट पर वहीं जोश और उत्साह देखने को मिला।

पूनम ढिल्लों ने बताया कि, “दिल बेकरार को करना एक अच्छा अनुभव रहा। पांच बेटियों की मां का किरदार निभाते हुए अस्सी के दशक को जीना संतोषप्रद अनुभव रहा। ममता ठाकुर का रोल मेरे लिए इसलिए खास था, क्योंकि मातृत्व को अलग नजरिए से देखने का मौका मिला।

Loading...

Check Also

सागर वाहि ने निभाई ‘छठी मैया की बिटिया’ में मयूर की भूमिका, बताया “वास्तविक जीवन में मैं बहुत अलग हूं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : नए साल की नई ऊर्जा के साथ, सन नियो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com