आगरा : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा से सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि भगवान श्रीराम का मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कहां बनेगा। भाजपा इसका जवाब दें। आगरा में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज बब्बर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मंदिर निर्माण का मुकदमा नहीं, बल्कि 2.77 एकड़ जमीन के मालिकाना हक का चल रहा है। इस कदमे में तीन पक्ष हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुकदमे के तीनों पक्ष की लड़ाई राम मंदिर के लिए नहीं है। इन तीनों की लड़ाई जमीन के मालिकाना हक के लिए है। तीनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना हक होने का दावा कर रहे हैं।
राज बब्बर ने कहा कि भाजपा अदालत के अंदर जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई लड़ती है और बाहर आकर कहती है कि हम राम मंदिर वहीं बनाने की बात करती है। राम मंदिर पर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब नया शिगूफा ला रही है। यह फार्मूला आज का नहीं है। 1989 में जो सरकार थी, उसने ने यह फार्मूला तैयार किया था कि सरकार 2.77 एकड़ जमीन अधिग्रहित करेगी, वहां जो चाहे बना सकेगी। मगर, इस फार्मूले के खिलाफ लालकृष्ण आडवाणी ने रथ यात्रा शुरू कर दी थी। क्योंकि उनकी दुकान जो बंद हो रही थी। वहीं फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने पर राज बब्बर ने कहा कि फतेहपुर सीकरी मेरा गृह क्षेत्र है। मैंने फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ना चाहता हूं। क्योंकि आगरा रिजर्व हो चुकी है। इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता उनके साथ मौजूद रहे।