ब्रेकिंग:

राज्य में पुलों के निर्माण कार्य का हवाई सर्वे कर रहे नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और अधिकारियों के साथ राज्य में निर्माणाधीन ब्रिज के निर्माण कार्य का हवाई सर्वे कर रहे हैं, वहीं पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा है कि राजधानी पटना में वर्षों से ब्रिज का निर्माण कार्य आख़िर कैसे पूरा नहीं हो पा रहा है. मंगलवार को पटना हाई कोर्ट ने इस बात को लेकर काफी नाराजगी दिखाई कि राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था चौपट हो चूकी है और वर्षों से आर ब्लॉक ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. याचिकाकर्ता ने बताया कि इसका निर्माण कार्य पिछले छह महीने से बंद पड़ा है. कोर्ट में बिहार पुल निर्माण निगम के वक़ील मुख्य न्यायाधीश के सामने अपने जवाब से कोर्ट को संतुष्ट नहीं कर पाये.

वहीं, कोर्ट ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर कि आखिर राजधानी पटना के अधिकांश ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण कैसे हो जाता है. निश्चित रूप से जो निर्माण कार्य की गति है उससे अब आम लोग ही नहीं बल्कि कोर्ट भी राज्य सरकार के काम काज से ख़ुश नहीं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को भी मुंगेर जिले के दौरे के क्रम में उतर बिहार के कई मेगा ब्रिज के निर्माण कार्य का हेलिकॉप्टर से निरीक्षण करेंगे. इन दिनों नीतीश कुमार ने ये एक नया शुरुआत की है, जिसके दौरान वो हेलिकॉप्टर पर बैठ कर ऊपर से ही कार्य में प्रगति की समीक्षा करते हैं. हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजधानी पटना में चल रहे निर्माण कार्य का अगर मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा हो तो हालत सुधर सकते हैं.

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com