नई दिल्ली। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 53.24 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं, और 72,40,250 खुराकें भेजी जानी हैं। इनमें से कुल 51,56,11,035 खुराकें (बरबाद गई खुराकों समेत) दी गई हैं।
मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 रोधी टीके की 2.25 करोड़ से अधिक खुराकें अब भी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें लगाया जाना बाकी है। कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के नए चरण की शुरुआत 21 जून से हुई।