नई दिल्ली: राज्यसभा में विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज ने इराक के मोसूल में लापता 39 भारतीय नागरिकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुषमा स्वराज ने कहा कि मोसूल में लापता 39 भारती मार दिये गये हैं. इसकी जानकारी उन्होंने राज्यसभा में दी. उन्होंने कहा कि सभी मृतकों को डीएनए से भी यह स्पष्ट हो चुका है कि वे सभी मारे गये हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि हर तरह से यह पुष्टी हो चुकी है कि वे सभी लापता भारतीय मारे गये हैं. सुषमा स्वराज ने कहा कि 39 भारतीयों की हत्या आईएसआईएस ने की है. उन्होंने कहा कि बंधक बनाए जाने की कहानी झूठी थी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी की पहचान शवों और कड़े से हुई.
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इराक के मोसूल में लापता 39 भारतीयों की के बारे में बिना सबूतों के इन भारतीयों को मृत घोषित नहीं किया जा सकता. यह एक पाप है और वे ऐसा पाप नहीं करेंगी.