ब्रेकिंग:

राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति ने पहले ही दिन कराई सरकार की किरकिरी, विपक्ष को किया खुश

लखनऊ/नई दिल्ली : राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने पहले ही दिन कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद सरकार या विपक्ष किसी को भी नहीं थी. उन्होंने सदन के पहले ही दिन रूलबुक से चलते हुए प्राइवेट मेंबर के बिल पर वोटिंग करवाई. हरिवंश के इस कदम से जहां नरेंद्र मोदी सरकार को फजीहत झेलनी पड़ी, वहीं कई विपक्षी सदस्य उनकी तारीफ करते दिखे.

सामजवादी पार्टी के सांसद विशंभर प्रसाद की तरफ से लाए प्राइवेट मेंबर के प्रस्ताव में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों के आरक्षण को किसी भी राज्य में अस्वीकार नहीं करने की बात सुनिश्चित करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 341 और 342 में संशोधन की मांग की गई थी. प्रस्ताव में कहा गया था कि इन जातियों के लोग जब रोजगार की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं और वहां स्थाई रूप से बस जाते हैं तो उन्हें आरक्षण के लाभ के लिए अपात्र समझा जाता है. प्रस्ताव समाजवादी पार्टी के सांसद विश्वंभर प्रसाद निषाद ने लाया था.

इस मामले में सरकार को फजीहत झेलनी पड़ी, क्योंकि सदन में प्रस्ताव को खारिज करने के लिए सरकार को प्रस्ताव के विरोध में वोट करना पड़ा. विपक्ष ने इस पर सरकार को दलित विरोधी और मनुवादी होने का आरोप लगाया. प्रस्ताव के पक्ष में 32 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 66 वोट पड़े.

अगर यह प्रस्ताव पारित होता तो सरकार को अगले ही सत्र में इसे कानूनी जामा पहनाने के लिए संसद में विधेयक लाना पड़ता. विपक्ष द्वारा असाधारण तरीके से मत विभाजन पर जोर डालने पर उपसभापति हरिवंश ने प्रस्ताव पर मतविभाजन का आदेश दिया, हालांकि वरिष्ठ मंत्री ने इस प्रस्ताव का विरोध किया.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सदन में एक नया दृष्टांत पेश किया जा रहा है. सांसद आमतौर पर निजी सदस्यों के प्रस्तावों पर चर्चा करने और सरकार की ओर से आश्वासन मिलने पर उन्हें वापस ले लेते हैं. हालांकि शुक्रवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने बहस के दौरान जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार दलित और अनुसूचित जनजाति के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है, लेकिन वह तुरंत वैसा बदलाव नहीं ला सकती है, जिसकी प्रस्ताव में अपेक्षा की गई है. निषाद ने कहा कि वह सदन में इस मसले पर वोट करवाना चाहते हैं.

सत्ता पक्ष के विरोध के बीच, पीठासीन अधिकारी ने कहा कि वोटिंग किए बगैर इसे स्थगित नहीं किया जा सकता है. विपक्षी सांसदों ने मेज थपथपा कर इसका स्वागत किया.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com