लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाहुबली विधायक राजा भैया द्वारा नई पार्टी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी बनाने से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को पार्टी बनाने का अधिकार है। इसी अधिकार का इस्तेमाल कर उन्होंने नई पार्टी का गठन किया है। मौर्य ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस, सपा, बसपा और अन्य दल एक हो सकते हैं, राजा भैया की नई पार्टी पर बनाएं जाने पर केशव मौर्य की प्रतिक्रिया, बोले- नहीं पड़ेगा बीजेपी पर कोई फर्क लेकिन देश की सवा सौ करोड़ जनता नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए साथ आ चुकी हैं।
गौरतलब है कि राजा भैया ने शुक्रवार को अपनी नई पार्टी का नाम सार्वजनिक कर दिया है। उनकी नई पार्टी ‘जनसत्ता’ के नाम से जानी जाएगी। सारी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया है। मौर्य ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस, सपा, बसपा और अन्य दल एक हो सकते हैं,
लेकिन देश की सवा सौ करोड़ जनता नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए साथ आ चुकी हैं। गौरतलब है कि राजा भैया ने शुक्रवार को अपनी नई पार्टी का नाम सार्वजनिक कर दिया है। उनकी नई पार्टी ‘जनसत्ता’ के नाम से जानी जाएगी। सारी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया है।