मुंबई : ओपनर जोस बटलर की एक और तूफानी पारी (नाबाद 94, 53 गेंद, नौ चौके और पांच छक्के) की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2018 के मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. बटलर के अलावा राजस्थान के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 37 और संजू सैमसन ने 26 रन बनाए. वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में राजस्थान के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए. ईविन लेविस ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली. जवाब में राजस्थान ने पेशेवर अंदाज में मुंबई की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. विजयी छक्का जोस बटलर के बैट से निकला.उनके साथ स्टोक्स बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे.राजस्थान की इस जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ मे पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. शेष दो टीमों के लिए किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कांटे की टक्क्र है.पंजाब, कोलकाता और राजस्थान तीनों के छह-छह जीत के साथ 12 अंक हैं. हालांकि किंग्स इलेवन ने अन्य दोनों टीमों के मुकाबले एक मैच कम खेला है. मुंबई के 12 मैच में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक हैं. मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया , जोस बटलर मैन ऑफ़ द मैच
Loading...