जयपुर : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रविवार को आईपीएल 2018 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट हरा दिया. राजस्थान के कृष्णप्पा गौतम ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिलाई. मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. सूर्यकुमार यादव के 72 और ईशान किशन के 58 रन के बावजूद मुंबई इंडियंस टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन ही बना पाई. जवाब में खेलते हुए राजस्थान ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने 52 और बेन स्टोक्स ने 40 रन की पारी खेली. लेकिन मैच के हीरो हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम रहे जिन्होंने महज 11 गेंदों पर 33 रन (चार चौके और दो छक्के) बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. विजयी रन गौतम के बल्ले से ही छक्के के रूप में आया.इस जीत के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है जबकि मुंबई सातवें नंबर पर खिसक गई है. तीन विकेट लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर मैन ऑफ द मैच रहे.
राजस्थान की पारी की शुरुआत अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने की. मुंबई के लिए पहला ओवर मिचेल मैकक्लेंघन और दूसरा जसप्रीत बुमराह ने फेंका जिसमें क्रमश: नौ और चार रन बने. तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए लाए गए क्रुणाल पंड्या ने राहुल त्रिपाठी (9) को सूर्यकुमार यादव से कैच करा दिया.राहुल की जगह संजू सैमसन बैटिंग के लिए आए.पांच ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट खोकर 36 रन था.पारी के छठे ओवर में मैकक्लेंघन ने अजिंक्य रहाणे (14) को आउट करके राजस्थान को दूसरा झटका दिया. कैच मिडविकेट पर क्रुणाल पंड्या ने लपका. सातवें ओवर में लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे आक्रमण पर आए जिनकी दूसरी गेंद पर स्टोक्स ने चौका लगाया. ओवर में 10 रन बने. इसी ओवर में राजस्थान के 50 रन पूरे हुए.10वें ओवर में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए आए. ओवर में सात रन बने.10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना विकेट खोए 70 रन था.
विकेट पतन: 14-1 (त्रिपाठी, 2.2), 38-2 (रहाणे, 5.4), 110-3 (स्टोक्स, 14.1), 125-4 (सैमसन, 16.2), 125-5 (बटलर, 16.3), 125-6 (क्लासेन, 17.1),158-7 (आर्चर, 19.1)
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत सूर्यकुमार यादव और ईविन लेविस ने की.पहले ही ओवर में धवल कुलकर्णी ने ईविन लेविस (0) को बोल्ड कर दिया. लेविस की जगह ईशान किशन बैटिंग के लिए आए. पहले ओवर में एक और दूसरे ओवर में तीन रन बने.पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार ने धवल कुलकर्णी को छक्का लगाया. ओवर में 7 रन बने.पांचवें ओवर में कुलकर्णी को ईशान किशन ने एक छक्का और चौका और सूर्यकुमार ने छक्का लगाया. ओवर में 18 रन बने. पांच ओवर के बाद स्कोर एक विकेट खोकर 35 रन था.सातवें ओवर में सूर्यकुमार ने कृष्णप्पा गौतम को चौका लगाते हुए मुंबई इंडियंस को 50 रन के पार पहुंचाया.पावर प्ले खत्म होने के बाद राजस्थान ने श्रेयस गोपाल को 8वें ओवर में गेंदबाली पर बुलाया. ओवर में 12 रन बने.पारी के 10वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस गोपाल को छक्का लगाकर 29 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए. इस ओवर में ईशान किशन ने भी छक्का लगाया. ओवर में 18 रन बने. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 93 रन तक पहुंच गया था.
विकेट पतन: 1-1 (लेविस, 0.4),130-2 (ईशान, 14.2),135-3 (सूर्यकुमार, 15.2), 136-4 (रोहित , 15.4), 154-5 (क्रुणाल, 18.1), 159-6 (हार्दिक, 18.4), 159-7 (मैकक्लेंघन, 18.5)