जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान आज कांग्रेस ने 460 शिकायतें निर्वाचन आयोग को भेजकर उनका निस्तारण करने का प्रयास किया। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी कन्ट्रोल रूम ने पूरे दिन पार्टी महासचिव अविनाश पाण्डे के नेतृत्व में एक टीम ने विधानसभा चुनाव मतदान पर नजर रखी और राज्यभर से 460 शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज कर निराकरण कराने का प्रयास किया। इन शिकायतों में मुख्य रूप से 400 के लगभग ईवीएम मशीनों शुरू नहीं होने, वीवीपेट मशीनें खराब होने तथा कहीं पर बिजली की समस्या आने तथा 160 स्थानों पर भाजपा नेताओं द्वारा धमकाने, बूथ कैपचरिंग, हिंसा, डराने धमकाने की शिकायतें आयी जिनका तत्काल निराकरण कराने प्रयास किया गया। सूत्रों ने बताया कि बीकानेर के कोलायत में भाजपा नेता देवीसिंह भाटी के खिलाफ भी बूथ पर कब्जा करने का प्रयास की शिकायत दर्ज कराई गई हैं। इस दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार पर हमला किया तथा उनकी गाड़ी को तोड़ दिया। टोंक के सांसद सुखवीर सिंह जोनपुरिया के खिलाफ भी मतदाता नहीं होते हुए भी गांव-गांव घूमकर बूथों पर कब्जा एवं जबरन भाजपा के पक्ष में मतदान कराने का प्रयास करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई। धीमी मतदान कराये जाने को लेकर भी शिकायत चुनाव आयोग को की गई हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस को मिली 460 शिकायतें
Loading...