ब्रेकिंग:

राजस्थान में बोले योगी, मोदी है तो मुमकिन है, कांग्रेस को बताया देश के लिए खतरा

जयपुर: संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अजहर को आतंकी घोषित किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना इस बात को साबित करता है कि मोदी है तो मुमकिन है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को देश के लिए खतरा बताया. योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे.संयुक्त राष्ट्र द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘‘जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने कहा यह इस बात को साबित करता है कि मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि यह काम कांग्रेस नहीं कर पायी.

उन्होंने कहा कि हम सब भारतवासियों के लिए सबसे पहली जरूरत है राष्ट्रधर्म की. हमारी जाति कोई भी होगी, हमारा मत कोई भी होगा, हमारा संप्रदाय कोई भी होगा लेकिन हम सबके लिए इन सब से बढ़ कर के है हमारे देश की सुरक्षा. भारत अगर सुरक्षित है तो भारत की 130 करोड़ की आबादी सुरक्षित है, भारत अगर सुरक्षित है भारत का हर क्षेत्र, हर जाति, मजहब, संप्रदाय,परिवार अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकता है. उन्होंने कहा, पांच वर्ष से पहले कांग्रेस के कुशासन के कारण देश के 270 से अधिक जिले आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद से बुरी तरह से प्रभावित थे. लेकिन बीते पांच वर्ष के दौरान आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति के तहत जो कार्रवाई मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने की उसका परिणाम है कि नक्सलवाद और आतंकवाद घटकर सिर्फ पांच जिलों तक सीमित हो गया है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवादी अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किये जाने के बाद भारत की इतनी बडी विजय पर भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई नहीं दी देश को. उन्होंने कहा, पूरे देश को सोचना होगा कि देश की आंखों में धूल झोंकने वाला व्यक्ति क्या भारत का विकास और सुरक्षा कर पायेगा. विकास की तो उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा,‘‘ प्रत्येक जागरूक मतदाता को सोचना होगा क्या कांग्रेस पाकिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर भारत की सुरक्षा में सेंध लगाना चाहती है? और क्या आप ऐसे लोग स्वीकार करेंगे जो भारत की धरती पर रहकर पाकिस्तान के नारे लगायेंगे. उन्होंने आगे कहा,‘ कांग्रेस देश के लिए खतरा है. मोदी के पांच साल में जो काम किया है वह कांग्रेस 55 साल में नहीं कर पायी.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com