Breaking News

राजस्थान: बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, टैंकर और बस में टक्कर, 12 लोग जिंदा जले

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस और टैंकर ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि बस में सवार 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला सका।

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस में हादसे के समय करीब 25 लोग सवार थे। 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी बस में और लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Loading...

Check Also

कौशांबी, प्रतापगढ़ में भाजपा को निपटाने के बाद “राजा भइया” मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को सबक सिखायेंगे !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : लोकसभा चुनाव में ठाकुर मतों के लिये तरस गयी भाजपा ...