लखनऊ : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां सूपर एक्टिव हो चुकी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9 अक्टूबर से प्रदेश के भरतपुर संभाग और बीकानेर में दो दिवसीय दौरे पर हैं. राहुल गांधी इन 2 दिनों में बैक टू बैक रोड शो और सभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस राहुल गांधी के दौरे के जरिए एक तीर से कई निशाने लगाने की कोशिश कर रही है.
वहीं राहुल गांधी नें मनिया में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री और सीएम राजे पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा ‘पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी जी ने और वसुंधरा जी ने गरीब दुकानदारों के लिये, गरीबों के लिये, मजदूरों के लिये क्या किया? दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की यूपीए की सरकार थी तो हमने मनरेगा दिया, 70 हजार करोड़ रुपये की कर्जा माफी दी, ट्राईबल बिल लाये, सूचना का अधिकार दिया, बच्चों को स्कूल में भोजन दिया, भोजन का अधिकार दिया; यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने मुफ्त दवाई दी. हमने 10 दिन के अंदर 70 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्जा माफ किया.राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना सधते हुए कहा कि ‘पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये हिंदुस्तान के 15-20 सबसे अमीर अरबपतियों का कर्जा माफ किया. मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हो, केवल इन अरबपतियों के प्रधानमंत्री नहीं हो. चुनाव से एक महीने पहले वसुंधरा जी कहती हैं मैं मुफ्त में बिजली दूंगी. वसुंधरा जी आप साढ़े चार साल क्या कर रही थीं?
वहीं प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा ‘आपके प्रधानमंत्री ने किसानों का एक रुपया कर्जा माफ नहीं किया. मोदी जी ने कहा मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना मुझे तो चौकीदार बनना है. लेकिन ये नहीं बताया कि किसका चौकीदार बनना है. बाद में पता चला कि अंबानी जी की चौकीदारी हो रही है. अनिल अंबानी ने जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया. मोदी जी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि यदि सौदा करना है तो कांट्रैक्ट अनिल अंबानी को मिलना चाहिए.’
वहीं कांग्रेस की योजनाओं को मौजूदा सरकार द्वार बंद करने का आरोप बीजेपी पर लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा ‘यहां हम मुफ्त में दवाई देते थे वो बंद कर दिया, मनरेगा को बंद कर दिया. लोकसभा में मोदी जी मनरेगा का मजाक उड़ाकर कहते हैं कि पूरे हिंदुस्तान से आपने गड्ढे खुदवाये.’ वहीं युवाओं को रोजगार का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा ‘आपने भरोसा किया था कि नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद आपको रोजगार मिलेगा, नरेन्द्र मोदी जी ने ये भरोसा तोड़ा है’
वहीं विधानसभा चुनावों में जीत का भरोसा दिलाते हुए उन्होने कहा कि ‘हम प्यार से काम करते हैं वो नफरत से काम करते हैं. वो अपने मन की बात करते हैं हम आपके मन की बात करते हैं.यहां पर राजस्थान में आपकी सरकार बनेगी सबसे पहले यहां राजस्थान की जनता की सरकार होगी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की सरकार होगी.’
राहुल गांधी मंगलवार से दो दिन की राजस्थान यात्रा पर हैं. वह पूर्वी राजस्थान में 150 किलोमीटर का रोड शो करेंगे और कल बीकानेर में संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के दौरे के जरिए कांग्रेस बीकानेर संभाग में अपनी खोई हुई ताकत को फिर से हासिल करने की कवायद में भी जुटी हुई है. पिछले डेढ़ महीने में राहुल गांधी का राजस्थान में तीसरा दौरा है. इस बार राहुल गांधी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ धौलपुर में सेंध लगाने आ रहे हैं. साथ ही अपने इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी उन 8 से 10 सीटों को भी कवर करेंगे जहां बसपा का मजबूत जनाधार माना जा रहा है