राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने कई पदों पर आवेदन के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस नोटिफिकेशन के तहत जूनियर वैज्ञानिक सहायक के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने 17 जनवरी, 2019 के अनुसार आवेदन कर दिया हैं। उन्हें पुनः ऑनलाईन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि उन्हें अपने आवेदन पत्र में ऑनलाईन आवेदन संशोधन करने हेतु सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें कि ये विज्ञप्ति 17 जनवरी, 2019 को कुल 28 पदों के लिए निकाली गई थी। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई रि-ओपन नोटिफिकेशन को देखें।आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 24 अगस्त, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि : 26 जुलाई, 2019 से 24 अगस्त, 2019
पदों का विवरण :
पद का नाम पद संख्या
जूनियर वैज्ञानिक सहायक 28
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई स्लाइड देखें।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन प्रक्रिया :
पात्र उम्मीदवार 26 जुलाई, 2019 से 24 अगस्त, 2019 रात 12 बजे तक RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि निश्चित समय के उपरान्त किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन पदों के जारी की अधिसूचना, जानिए पूरी प्रक्रिया
Loading...