अशोक यादव , लखनऊ : उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेटों एवं एनसीसी ग्रुप को सम्मानित करने एवं गणतंत्र दिवस शिविर-2019 में भाग लेकर आये एनसीसी कैडेटों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आज लखनऊ में राजभवन ‘अलंकरण समारोह’ आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम र्नाइ क ने एनसीसी के सभी विंगों – थलसेना, नौसेना तथा वायुसेना के जूनियर एवं सिनियर डिविजन के बालक एवं बालिका कैडेटों को वर्ष 2018 – 19 के लिए राज्यपाल का स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया। इस दौरान राजभवन में एनसीसी कैडेटों द्वारा उत्तर प्रदेश की संस्कृतियों, धरोहरों एवं उपलब्धियों को इंगित करती र्हुइ एक आकर्षक एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई।
वर्ष 2018- 19 के लिए सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के लिए प्रतिष्ठित ‘राज्यपाल का ध्वज’ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ को प्रदान किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम रैना ने राज्यपाल का ध्वज प्राप्त किया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये ‘राज्यपाल स्वर्ण पदक’ से सम्मानित होनेवाले एनसीसी कैडेटों में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय आगरा के सीनियर अन्डर आफीसर सुमित सागर एवं सीनियर अन्डर आफीसर उमा चाहर , एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इलाहाबाद के कैडेट हर्षवर्धन सिंह, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के सीनियर अन्डर आफीसर सिमरन कनौजिया एवं कैडेट पारस कुमार तथा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बरेली के कैडेट अल्मीना रियाज शामिल हैं। गणतंत्र दिवस शिविर-2019 के दौरान अन्य उपलब्धियों के लिये ‘राज्यपाल स्वर्ण पदक’ से सम्मानित होनेवाले एनसीसी कैडेटों में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर की प्रीति यादव, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बरेली की कैडेट विधि धनोला, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी-बी के कैडेट सार्जेन्ट अंब्रिश त्रिपाठी, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी-ए के कैडेट पीके यादव तथा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ की कैडेट प्रिया कुन्टल एवं कैडेट आदित्य सिंह शामिल हैं ।
इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ एसोसियेटेड एनसीसी अधिकारियों एवं पी आई स्टाफ को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया । एनसीसी कैडेटों को बर्धाइ देते हुए अपने संबोधन में पूर्ण निष्ठा , समर्पण, इमानदारी एवं निःस्वार्थभाव से हर चुनौती का सामना करते हुए अपने लक्ष्य एवं उपलब्धियों को हासिल करने के लिए राज्यपाल राम र्नाइक ने कैडेटों की प्रशंसा की। राज्यपाल श्री राम र्नाइ क ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। राम र्नाइक ने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी सदैव युवाओं के बेहतर के भविष्य के लिए सतत् प्रयासरत है। राम र्नाइ क ने अपने बीते अध्यापन काल का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने अनुभवों को उनके बीच बाॅंटा। इस दौरान र्नाइक ने कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो की सराहना की। देश के युवाओं के लिए एनसीसी द्वारा किये जा रहे बेहतर प्रयासों के लिए एनसीसी अधिकारियों एवं स्टाफ की भी प्रशंसा करते हुए मुस्कान, प्रशंसा करना, किसी की अवमानना न करने एवं अपने कार्य को और बेहतर बनाने हेतु सदैव प्रयासरत रहने के चार मंत्रों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
इससे पूर्व अपने स्वागत भाषण में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एके सप्रा ने पुरस्कार वितरण के लिए अपना अमूल्य समय देने पर राज्यपाल को धन्यवाद ज्ञापित किया । मेजर जनरल एके सप्रा ने प्रशिक्षण वर्ष 2018- 19 में आयोजित की र्गइ विभिन्न एनसीसी गतिविधियों एवं उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन कर लेंगे। इस अवसर पर एनसीसी के वरिष्ठ सैन्य एव असैन्यधिकारियों सहित एनसीसी कैडेट एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।