ब्रेकिंग:

राजनाथ सिंह ने किया लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट व डीआरडीओ लैब का शिलान्यास

अशाेक यादव, लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रविवार को ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (डीआरडीओ) की लैब का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रौद्योगिकी और परीक्षण केंद्र और ब्रह्मोस निर्माण केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह जी का मैं स्वागत करता हूं। मैं आभार व्यक्त करता हू की रक्षा मंत्रालय ने प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा की।

लखनऊ में डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम हुआ, यूपी में डिफेंस कॉरिडोर की कार्रवाई रक्षा मंत्री की पहल से आगे बढ़ी है। साथ ही लखनऊ में यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है। इसके बाद आज यह ब्रम्होस निमार्ण केंद्र का उद्धाटन बड़ी बात है। हम देश की 135 करोड़ की जनसंख्या की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे। हर व्यक्ति जानता है कि ये नया भारत है। नया भारत छेड़ता नहीं है, जब कोई छेड़ता है तो छोड़ता भी नहीं है। आज के शिलान्यास कार्यक्रम में अलीगढ़ में 12 हजार करोड़ की लागत से पीएम ने तमाम छोटी बड़ी डिफेंस कार्यक्रम की शुरुआत की है। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि यूपी में डिफेंस कॉरिडोर का बेहतर भविष्य है।

यहां रोजगार का बेहतर भाविष्य है। कोरोना काल में 40 लाख ग्रमीणों को प्रदेश के भीतर ही रोजगार दिया गया। लखनऊ वासियों को इस नई यूनिट स्थापना के लिए बधाई देता हूं। इसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि सच में मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि डिफेंस कॉरिडोर के तहत राजधानी में रक्षा प्रौद्योगिकी और परीक्षण केंद्र और ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र बनने जा रहा है। अब यूपी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। मैं मुख्यमंन्त्री योगी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने चर्चा करते ही डेढ़ माह के अंदर आपने 200 एकड़ की भूमि उपलब्ध कराई। बहनों भाइयों ये मिसाइल हम किसी दुनिया पर हमले के लिए नहीं बना रहे हैं।

अगर आप इतिहास उठाकर देखेंगे तो भारत ने किसी की जमीन नहीं कब्जाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक से बताया कि हम सीमा के उस पार भी जवाब दे सकते हैं। सीएम योगी बधाई के पात्र हैं। यहां चार-चार एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुए हैं। इसके अलावा रक्षामंत्री ने कहा कि मैं राजीव गांधी जी पर सवाल नहीं उठाना चाहता हूं। क्योंकि प्रधानमंत्री, प्रधानमत्री होता है। वह किसी भी पार्टी का हो। लेकिन उन्होंने ये दुख बताया था कि मैं केंद्र से लोगों के लिए 100 रुपये भेजता हूं। उसमें जनता के बीच नीचे तक 16 रुपये ही पहुंचता है। इस बात के लिए अब पीएम मोदी को बधाई दी जानी चाहिए, कि मोदी ने यह सफल कर दिखाया है कि आज लोगों के खाते में 100 प्रतिशत सीधे लाभ पहुंच रहा है।

Loading...

Check Also

बी०एस०एफ० महिला राफ्टिंग दल को बोट क्लब, कानपुर आज करेगा पलेग ऑफ

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, कानपुर । सीमा सुरक्षा बल (BSF) व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com