ब्रेकिंग:

राजनाथ सिंह ने किया अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ

लखनऊ। भारत के गृहमंत्री एवं लखनऊ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने हलवासिया कोर्ट हजरतगंज स्थित अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री 11 बजे हलवासिया कोर्ट में अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर पंडितों से मिलकर आशीर्वाद लिया और पंण्डितों ने उन्हें विजयी भव का आशीर्वाद देकर विधिविधान पूर्वक पूजन एवं हवन कराकर कार्यालय का शुभारम्भ कराया। उपस्थित वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजनाथ सिंह देश भर में चुनाव लड़ायें हम सबने कमर कस ली है हम यहां राजनाथ सिंह को चुनाव लड़ाकर विजयी बनायेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री उ.प्र. डा. दिनेश शर्मा, लोकसभा प्रभारी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी, संयोजक जयपाल सिंह, अटल जी के सहयोगी रहे शिवकुमार जी, प्रदेश महामंत्री,पंकज सिंह, मंत्री बृजेश पाठक, डा. रीता बहुगुणा जोशी, आशुतोष टण्डन गोपाल, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, डा. नीरज बोरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व एम.एल.सी. जयप्रकाश चतुर्वेदी, दिवाकर त्रिपाठी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, युवा नेता नीरज सिंह, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, रामअवतार कनौजिया, पुष्कर शुक्ला, पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, राजेन्द्र तिवारी, प्रदीप भार्गव, नीरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्षद, मण्डल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। उपस्थित वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजनाथ सिंह देश भर में चुनाव लड़ायें हम सबने कमर कस ली है हम यहां राजनाथ सिंह को चुनाव लड़ाकर विजयी बनायेंगे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com