ब्रेकिंग:

राजनाथ सिंह के उत्तर विधानसभा के कार्यालय का हुआ शुभारम्भ, कार्यकर्ताओं से सरकार बनाने का आहवान किया

नई दिल्ली । हनुमान जन्मोत्सव के शुभावसर पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के उत्तर विधानसभा के कार्यालय का शुक्रवार को शुभारम्भ हुआ। अयोध्यादास द्वितीय वार्ड अन्तर्गत प्रियदर्शनी कालोनी में विधायक डा. नीरज बोरा के आवासीय कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री एवं विधायक पंकज सिंह व विधायक डा. नीरज बोरा ने पूजा हवन कर ब्राहमणों का आशीर्वाद लेकर शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक पंकज सिंह ने फिर से देश में एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का आहवान कार्यकर्ताओं से किया। श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्रवादी एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों को बढ़ावा देने वालों के बीच है। हमारी सरकार ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ के तर्ज पर कार्य रही है। निरन्तर देश आगे बढ़ रहा है। वहीं विधायक डा. नीरज बोरा ने विरोधी दलों पर निशाना साधा। डा. बोरा ने 6 मई को अधिक से अधिक मतदान कर राजनाथ सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक डा. विवेक सिंह तोमर, नगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्र्रवाल, नगर महामंत्री राम औतार कनौजिया, मंडल अध्यक्षगण अनूप सिंह, अतुल अग्रवाल, राम शरण सिंह, पार्षदगण देवशर्मा मिश्रा, राघव राम तिवारी, रूपाली गुप्ता, गीता अवस्थी, रानी कनौजिया, कुमकुम राजपूत, अमित मौर्या, जगलाल यादव सहित सुरेश चन्द्र अवस्थी, दीपक मिश्रा, कुशाग्र वर्मा, राम किशोर वर्मा, लवकुश त्रिवेदी, अवधेश कुमार, प्रमोद चतुर्वेदी, विनोद बाजपेयी, ओम प्रकाश शुक्ला, पप्पू द्विवेदी, कृपा शंकर मिश्रा, शैलेन्द्र शर्मा अटल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सपना बरूआ, आशा मिश्रा, नमिता सिंह, पिंकी गुप्ता, डा. शिवा सिंह, अरूण सिंह, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com