अशाेक यादव, लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए अपनी फोटो भी साझा की।
उन्होंने कहा कि मुझे आज आर आर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गयी। इस टीकाकरण अभियान से देश को कोराेना मुक्त बनाने का संकल्प मजबूत हुआ है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लगवाने की प्रक्रिया भी सरल है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं देश के डाक्टरों और वैज्ञानिकों के प्रयासों को सलाम करता हूं जिन्होंने बहुत कम समय में वैक्सीन विकसित कर ली है। मैं टीका लगाने के लिए आर आर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करता हूं। मैं सभी योग्य लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध करता हूं जिससे कि देश कोरोना मुक्त हो सके।
उल्लेखनीय है कि देश में गत एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 60 वर्ष से अधिक उम्र तथा सहरोगों से पीड़ित 45 वर्ष से उपर की आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।