ब्रेकिंग:

राजधानी में सर्दी और प्रदूषण ने तोड़े रिकॉर्ड, स्थिति हुई बेहद खराब

नई दिल्ली: प्रदूषण के बाद अब दिल्लीवासियों को ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से कंपकंपा रही सर्दी ने जहां लोगों का जीना मुहाल कर दिया है तो वहीं प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया है। अधिकारियों ने लोगों को घर के बाहर की गतिविधियां कम से कम करने और निजी वाहनों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के मुताबिक, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 445 के गंभीर स्तर पर रहा वहीं केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने 477 का बढ़ा हुआ एक्यूआई दर्शाया है। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के 32 इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर दर्ज की गई जबकि पांच इलाकों में यह बहुत खराब श्रेणी में रही। नोएडा में सबसे खराब 464 का एक्यूआई दर्ज किया गया।

वहीं गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई। सीपीसीबी नीत कार्य बल ने अधिकारियों को पहले से मौजूद उपायों को लागू करने के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं खासकर वाहनों एवं जैव ईंधनों से होने वाले उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए। सफर ने एक स्वास्थ्य परामर्श में दिल्लीवासियों से साधारण मास्क पर निर्भर नहीं रहने को कहा है। एजेंसी ने सलाह दी है कि घर से कम से कम बाहर निकलें। साथ ही खिड़कियों को बंद रखने और लकड़ी, मोमबत्ती या अगरबत्ती तक जलाने से बचने की सलाह दी है। वहीं रविवार को पिछले 12 साल में दिसम्बर का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया और पारा लुढ़ककर 3.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। धुंध छाए रहने के से दृश्यता भी कम रही। मौसम विभाग के डेटा के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर महीने में अब तक का न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड 26 दिसंबर 1945 का है, जिस दिन न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com