अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में डेंगू अपना कहर लगातार बरपा रहा है। बीते दिनों के बाद एक बार फिर 43 नए डेंगू मरीज पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 8 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ टेस्टिंग की प्रक्रिया में लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में ओपीडी की कार्ड टेस्टिंग में 8 और लोकबंधु अस्पताल में कार्ड टेस्ट में 9 पॉजिटिव मिले हैं।
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सीविल) चिकित्सालय के कार्ड टेस्ट में 18 लोग पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल इनमें से कुछ भर्ती किए गए बाकी मरीजों को दवाई दे कर घर पर रहने की डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है।