पटना / नई दिल्ली : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव के अपने बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप की शादी में शामिल होने पर संशय बरकरार है। मीडिया के मुताबिक उन्होंने इसके लिए पैरोल लेने से अपने वकील को मना कर दिया है। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू पैरोल की जगह अग्रिम जमानत पर जेल से बाहर आना चाहते हैं। फिलहाल झारखंड हाई कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर चार मई को सुनवाई करेगा। इससे पहले कोर्ट दो बार उनकी जमानत अर्जी नामंजूर कर चुका है। कोर्ट ने रिम्स और एम्स प्रशासन से लालू यादव के स्वास्थ्य पर रिपोर्ट मांगा है। अगर कोर्ट ने चार मई को भी बेल नहीं दिया तो लालू यादव तेज प्रताप की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। लालू इन दिनों एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से 12 मई को पटना के वेटरीनरी कॉलेज में होगी। इस बीच तेज प्रताप की शादी का कार्ड छप कर बंट रहा है। पटना में 5000 अतिथियों की अगवानी की व्यवस्था की गई है। शादी का भोज और बारातियों का स्वागत वेटरीनरी कॉलेज में ही होगा, जबकि सात फेरे का कार्यक्रम सर्कुलर रोड स्थित राजद विधायक और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर होगी।
बता दें कि तेज प्रताप की शादी भूतपूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री और राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है। चंद्रिका राय छपरा के परसा से राजद विधायक हैं और लालू-राबड़ी सरकार में भी मंत्री रह चुकी हैं। बिहार के सियासी गलियारों में इस शादी को लेकर बड़ी चर्चा है। अगर लालू यादव को बेल नहीं मिलता है तो नौ संतानों के पिता लालू यादव के लिए यह पहली बार ऐसा होगा कि वो अपने आठवें संतान की शादी में शामिल नहीं होंगे। इसी महीने तेज प्रताप और ऐश्वर्या की सगाई में भी लालू यादव शामिल नहीं हुए थे। तब तेजस्वी ने भावुक पोस्ट लिखा था और पिता की कमी खलने की बात कही थी।