ब्रेकिंग:

राजकुमार हिरानी के बचाव में आए जावेद अख्तर, बोले-ज्यादा अच्छा होना भी खतरनाक

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर रुउमजवव की चर्चा शुरु हो गई है। बीते दिन ही बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगे। हिरानी पर आरोप लगाने वाली महिला रणबीर कपूर स्टारर संजू में उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला के साथ लगातार 6 महीने तक राजकुमार हिरानी ने अभद्रता की। वहीं राजकुमार के बचाव में कई सितारे उतरे। अब इस कड़ी में जावेद अख्तर का नाम भी शामिल हो गया हो गया। जावेद अख्तर ने राजकुमार का बचाव करते हुए ट्वीट किया, वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शालीन व्यक्ति हैं। मैं 1965 में फिल्म उद्योग में आया था। इतने सालों बाद, अगर मुझसे पूछा जाए कि इस इंडस्ट्री में सबसे शालीन व्यक्ति कौन है तो शायद मेरे दिमाग में आने वाला पहला नाम राजू हिरानी है।

जीबी शॉ ने कहा है कि ज्यादा अच्छा होना भी ज्यादा खतरानाक होता है।जावेद अख्तर के बाद संजू फिल्म की एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी हिरानी को समर्थन देते एक इंटरव्यू में कहा, मैं इस पूरे विवाद और आरोपों से बहुत उदास हूं। जो भी यह आरोप लगा रहा है वह बहुत बचकाना है। मैं इस बारे में सोच भी नहीं सकती। मैं उनके साथ काम कर चुकी हूं और वह मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा है। जब मैंने यह खबर सुनी तो मैं शॉक से ज्यादा उदास हो गई। बता दें, राजकुमार हिरानी पर संजू फिल्म की एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक, संजू फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान उसका यौन शोषण हुआ था। जब महिला ने विरोध किया तो राजकुमार हिरानी ने उसे फिल्म से निकालने की धमकी दी। यही नहीं उससे कहा गया कि उसका करियर भी बर्बाद हो जाएगा।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com