बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली जाह्नवी के सोशल मीडिया पर कई फैंस हैं जो उनको फॉलो करते हैं। जाह्नवी अक्सर अपने दिल की बातें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि वो काफी फ्लर्टी हैं। दरअसल, जाह्नवी ने अनाइता श्रॉफ अदजानिया के साथ बातचीत को दौरान अपने जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की। जान्हवी ने खुलासा किया कि वह रियल लाइफ में काफी फ्लर्टी हैं। उन्होंने कहा कि यह लोगों को जानने की उनकी जिज्ञासा हो सकती है, वह लोगों को जानने के लिए काफी रुचि रखती हैं।
जाह्नवी ने खुलासा करते हुए बताया कि वह लंबे समय से राजकुमार राव को पसंद कर रही हैं। यही नहीं, उन्होंने अपने प्यार का इजहार इंस्टाग्राम पर भी किया है। जाह्नवी के मुताबिक, उन्होंने कई सारे कॉमेंट्स किए जब उनका अकाउंट पब्लिक के लिए वेरिफाइड नहीं था। उस वक्त वह प्राइवेट अकाउंट था। हालांकि राजकुमार को नहीं पता कि वह इससे कैसे डील करें और वो असहज फील करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों श्धड़क गर्लश् कारगिन गर्ल यानी गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ मिर्जापुर फेम पंकज त्रिपाठी भी नजर आने वाले हैं। इस बायपोकि के अलावा जाह्नवी फिल्म निर्माता दिनेश विजन की फिल्म रूह-आफजा तथा करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में नजर आएंगी।