अशाेक यादव, लखनऊ। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने हाल ही में सपा-रालोद के गठबंधन को समर्थन दिया था। लेकिन इसी बीच अब उन्होंने इस बात से खंडन कर दिया है। राकेश टिकैत कहा कि उनकी यूनियन यूपी चुनाव में किसी भी सियासी पार्टी या फिर गठबंधन को समर्थन देने जा रही हैं।
इससे पहले सिसौली में उनके बड़े भाई नरेश टिकैत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इन चुनाव में राज्य के लोग गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देंगे।
न्होंने बीजेपी और सीएम योगी पर तंज कसते हुए उन्हें भी जिताने की अपील की। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है, इसलिए योगी को जीतना ही चाहिए, योगी के साथ ही बीजेपी के बाकी बड़े नेताओं को भी जीतना चाहिए यह नेता जीतेंगे तभी चुनाव के बाद विपक्ष मजबूत रहेगा।