उन्नाव: उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 3 दिन पहले रहस्यमय हालात में लापता हुए युवक का शव गांव के बाहर तालाब में मिला। युवक की कनपटी में दाहिनी तरफ गोली लगने जैसा जख्म है। शव पानी से ऊपर न आए इसके लिए पीठ पर ईट पत्थर बांधकर तालाब में डाल दिया गया। शुक्रवार सुबह शव पानी के ऊपर आने से सनसनी फैल गई। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी धर्मराज 35 पुत्र जियालाल 21 अगस्त बुधवार की शाम 7:00 बजे के करीब अपनी 13 वर्षीय बेटी नेहा से गांव में दोस्त के घर जाने की बात कह निकला था।
रात में वह दोस्त के साथ कालूखेड़ा स्थित एक होटल में खाना खाने भी पहुंचा। रात 10:00 बजे करीब उसका दोस्त तो घर पहुंच गया पर धर्मराज नहीं पहुंचा इस पर बेटी नेहा ने मौरावां के करदहा मायके गई मां श्रीदेवी को फोन पर जानकारी दी। गुरुवार सुबह श्रीदेवी घर पहुंची और खोजबीन शुरू की। उधर मृतक धर्मराज की मां नन्हकई ने बहु श्रीदेवी और उसके नजदीकी युवक नवराज पुत्र कल्लू पर शक जता पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुरुवार को ही लापता धर्मराज की पत्नी व उसके करीबी नवराज को हिरासत में ले लिया। एसपी एमपी वर्मा, एसपी विनोद कुमार पांडेय समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की।