ब्रेकिंग:

रवींद्र नारायण रवि ने तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

चेन्नई। रवींद्र नारायण रवि ने शनिवार को तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्होंने बनवारीलाल पुरोहित का स्थान लिया है जिन्हें अब पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी ने रवि को यहां राजभवन में एक आधिकारिक समारोह में शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उनके मंत्रिमंडल सहयोगी, विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी और अन्य शामिल हुए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी रवि को पिछले हफ्ते ही राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया था।

इससे पहले रवि नगालैंड के राज्यपाल थे। उन्हें केंद्र ने नगा शांति वार्ता के लिए वार्ताकार भी नियुक्त किया था। शपथ ग्रहण समारोह के बाद स्टालिन ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावू और अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों का उन से परिचय करवाया।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com