ज्यूं-ज्यूं दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है, लोगों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। हर कोई अपने तरीके से त्योहार को सेलिब्रेट कर रहा है। बॉलीवुड जगत में दिवाली के कई दिन पहले से ही इसका सेलिब्रेशन शुरू हो गया था और बुधवार रात फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने अपने घर दिवाली पार्टी का सेलिब्रेशन रखा, जिसमें उन्होनें बॉलीवुड की कई बडी हस्तियों को इन्वाइट किया। इस दौरान बॉलीवुड हस्तियों नें वहां जबरदस्त एंट्री कर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी को और भी खास बनाया। रमेश तौरानी की ग्रैंड दिवाली पार्टी में स्टार्स ने जमकर मस्ती की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बखूबी देखने को मिल रही हैं। बता दें रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो थे भाईजान सलमान खान। दबंग 3 के एक्टर सलमान खान ने जबरदस्त लुक में पार्टी में एंट्री की। साथ ही उनकी फिल्म की को-एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी पिंक साड़ी में फैंस को इम्प्रेस करती नजर आईं। इस दौरान बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस तम्मना भाटिया भी ब्लैक साड़ी में ग्लैमरस लुक में सभी का अक्ट्रेक्शन पायंट बनी हुई हैं। एक्ट्ररेस रकुल प्रीत सिंह लाइट कलर के लहंगे और कलरड दुप्पटे में काफी गॉर्जियस दिखाई दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ब्लैक साड़ी में बाकी एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं। मिनिमल मेकअप में बालों का बीच से पोर्शन कर स्टालिश पोनी उनकी खूबसूरती को चार-चांद लगा रही है। पार्टी में सोहा अली खान भी अपने पति के साथ खूबसूरत अंदाज में शामिल हुईं। इन स्टार्स के अलावा एक्टर बॉबी देयोल, नेहा धुपिया, नुसरत भरूचा, प्रेटी जंटा, वाणी कपूर, कुनाल केमू और कई बिग स्टार्स ने भी पार्टी में खूब एंजॉय किया।
रमेश तौरानी ने की ग्रैंड दिवाली पार्टी, स्टार्स के स्टाइलिश लुक ने बनाया इसे और भी खास
Loading...