ब्रेकिंग:

570 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने दबंग खान की ‘टाइगर जिंदा है’ को पछाड़ा

लखनऊ -नई दिल्ली : रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू (Sanju)’ को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. देशभर से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी ‘संजू’ विदेशों में भी धुआंधार कमाई करने में कामयाब रही है. आलम यह है कि ‘संजू’ ने सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 6वें नंबर पर जगह बना ली है. 570 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई करके रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने सलमान खान स्टारर ‘टाइगर जिंदा है’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है.के मुताबिक, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में अव्वल नंबर पर फिल्म ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ है. टॉप-5 में आमिर खान और सलमान खान की दो-दो फिल्में हैं. उम्मीद है जल्द ही ‘संजू’ सलमान खान स्टार ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड तोड़ लिस्ट में पांचवीं पोजिशन पर कब्जा करेगी  बॉलीवुड की Top-10 वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्म
1. ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ – 802 करोड़ रुपये
2. ‘दंगल’ – 702 करोड़ रुपये
3. ‘पीके’ – 616 करोड़ रुपये
4. ‘बजरंगी भाईजान’ – 604 करोड़ रुपये
5. ‘सुल्तान’ – 577 करोड़ रुपये
6. ‘संजू’ – 570 तकरीबन करोड़ रुपये
7. ‘टाइगर जिंदा है’ – 565 करोड़ रुपये
8. ‘पद्मावत’ – 546 करोड़ रुपये
9. ‘धूम 3’ – 524 करोड़ रुपये
10. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ – 396 करोड़ रुपये

मालूम हो कि, ‘संजू’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये बटोरने वाली यह बायोपिक, साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी. ‘संजू’ ने पहले हफ्ते 200.76 करोड़ रुपये उगाहे जबकि दूसरे हफ्ते की कमाई 90.82 करोड़ रु. रही. तीसरे हफ्ते फिल्म ने 29.58 करोड़ और चौथे हफ्ते 9.50 करोड़ रुपये बटोरे. अब तक फिल्म 333 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस से कर चुकी है.

Loading...

Check Also

इतिहास रचते हुए बंगाली फिल्म बोहुरुपी 18 अक्टूबर से देशभर में रिलीज हो रही है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म बोहरूपी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com