मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और आलिया भट्ठ को लेकर फिल्म बैजू बावरा बना सकते हैं। संजय लीला भंसाली ने अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी कर ली है। गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म बैजू बावरा शुरू करेंगे।
इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हो रही हैं। बैजू बावरा, संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। भंसाली यह फिल्म रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को लेकर बनाना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन सकी।
बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ बैजू बावरा शुरू करने का प्लान बनाया है। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी खत्म करते ही बैजू बावरा शुरू कर देंगे।
संजय लीला भंसाली बैजू बावरा 2022 के मध्य से शुरू करना चाहते हैं। वह एक बड़े स्टूडियो में बैजू बावरा का सेट लगाएंगे और एक बार में ही इस फिल्म को खत्म करेंगे।