जूनियर सीएसके प्रोग्राम के पूर्व विजेता और जूनियर तैराकी चैंपियन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने केरल के खिलाफ तमिलनाडु के लिए 82 रन बनाकर खेल रहे हैं और 23 वर्षीय इस खिलाड़ी की नजरें डेब्यू मैच में शतक लगाने पर होगी। बता दें कि उनका नाम बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के नाम पर रखा गया, जो केकेआर के सह-मालिक भी हैं। और क्रिकेटर शाहरुख आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। वहीं एक अन्य मैच में पारस डोगरा (Paras Dogra) ने सिक्किम के खिलाफ पुडुचेरी की ओर से खेलते हुए 253 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। अभिनेता शाहरुख खान के नाम पर रखा गया, जो केकेआर के सह-मालिक भी हैं। और क्रिकेटर शाहरुख आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। वहीं एक अन्य मैच में पारस डोगरा (Paras Dogra) ने सिक्किम के खिलाफ पुडुचेरी की ओर से खेलते हुए 253 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। यह न केवल उनका सर्वोच्च स्कोर है, बल्कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग आठवां दोहरा शतक है। रणजी ट्रॉफी में इससे ज्यादा दोहरा शतक किसी ने नहीं बनाया है, डोगरा ने अजय शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम सात दोहरा शतक थे।
रणजी मैच संक्षिप्त स्कोर
पुडुचेरी 418/4 (विकेश 78, डोगरा 253) बनाम सिक्किम
तमिलनाडु 24 9/6 (इंद्रजीत 87, शाहरुख 82*) बनाम केरल
रणजी ट्रॉफी: पारस डोगरा का रिकॉर्ड दोहरा शतक, शाहरुख खान ने किया यादगार शुरुआत
Loading...