नई दिल्ली। कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों समेत कई बच्चों ने कुछ अस्पतालों के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को अपने हाथों से बनायी गयी राखी और कार्ड भेजे हैं। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दिल्ली के मैक्स अस्पताल के साकेत और गुड़गांव अस्पतालों के डॉक्टरों को इन बच्चों के हाथों बनी राखियों और कार्ड का बेहद सुन्दर सरप्राइज मिला।
अस्पताल के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि भारतीय एनजीओ ‘एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेज ऑफ इंडिया’, ग्रीनफील्ड्स, फरीदाबाद के बच्चों ने दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशियालिटी और गुड़गांव स्थित मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को हाथों से बनी राखियां और कार्ड भेजे हैं।
उन्होंने बताया कि एनजीओ के बच्चों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर के डॉक्टरों को भी राखियां भेजी हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों में कुछ ऐसे भी जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चों ने राखियां और कार्ड भेजकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति अपना प्यार और सम्मान दर्शाया है।