
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म ‘छतरीवाली’ की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो और वीडियो साझा की है, जिसमें वह फिल्म की यूनिट के साथ पारंपरिक लिबास में सजी-धजी नजर आ रही हैं।
एक फोटो पर रकुल ने लिखा, और यह शुरू हो रहा है। टीम छतरी। वीडियो में रकुल सेट पर लक्ष्मी पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि फिल्म छतरीवाली का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रकुल कॉन्डम टेस्टर का किरदार निभा रही हैं। छतरीवाली एक सामाजिक व्यंग्य प्रधान फिल्म है।