कोरोना काल में योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स के मानदेय में 25 % बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी कोरोना वॉरियर्स को अब योगी आदित्यनाथ सरकार विशेष पैकेज देने जा रही है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस तरह का निर्णय कोविड के खिलाफ जंग में जुटे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लिया हैं। सीएम के निर्देश पर अब उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को 25 प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही अब सरकार की तैयारी मेडिकल तथा पैरा मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोविड अस्पतालों में उतारने की है। जिससे कि इस संकट के दौर में स्किल्ड मैन पावर की कमी को शीघ्र ही पूरा किया जा सके।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल से लेकर पैरा मेडिकल तक की पढ़ाई कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोरोना की लड़ाई में उतारने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है।