कानपुर। योगी सरकार के बिजली मूल्यवृद्धि के प्रस्ताव का प्रान्तीय व्यापार मण्डल लगातार सड़क पे उतर कर विरोध कर रही है।इस ही कड़ी में आज प्रान्तीय व्यापार मण्डल की कानपुर नगर इकाई ने नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में मशाल जलाकर शिवाला बाजार में जोरदार प्रदर्शन करते हुए बिजली मूल्यवृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग रखी।इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की विरोध की मशाल जो कानपुर से जली है वो पूरे प्रदेश में फैलेगी और सरकार के इस जन विरोधी व्यापारी विरोधी निर्णय के खिलाफ जल जल कर एक ही बात कहेगी बिजली मूल्यवृद्धि जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की दिल्ली में बिजली मुफ्त है ।
यूपी में सबसे महंगी जिसकी वजह से यहां का व्यापारी दिल्ली या अन्य प्रदेश पलायन को मजबूर होगा।अभिमन्यु ने दावा किया कि आज महाराष्ट्र में बिजली 3 रुपये 50 पैसे में बिजली कंपनी ने खरीदी हैं।नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की पहले ही नोटबन्दी, जीएसटी, प्रदूषण आदि के नाम पर कानपुर के व्यापार को खत्म कर दिया गया है।अब बिजली की कीमत बढ़ने से व्यापारिक लागत और घर के खर्चे ऐसे बढ़ेंगे कि कानपुर के छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारी तो बर्बाद ही हो जाएंगे।जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की इस मूल्यवृद्धि से लोगों का जीवनयापन बुरी तरह प्रभावित होगा।जितेन्द्र जायसवाल ने मांग रखी कि सरकार बिजली मूल्यवृद्धि वापस ले अन्यथा कानपुर के व्यापारी लगातार सड़कों पे संघर्ष करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता और नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।