लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में शहरी आजीविका योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने 5 लोगों को परिचय पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि हम 100 रुपये भेजते थे और नीचे सिर्फ 10 रुपये जाता था। 90 रुपये दलाल खा जाते थे। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी लाचार थे, लेकिन पीएम मोदी नहीं। उन्होंने खाते खुलवाए और गरीबों के खाते में सीधे पैसे भेजने की व्यवस्था की।
नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम बनने के बाद से मोदी ने 100 से ज्यादा योजनाएं शुरू की है। योजनाएं शुरू करने का उद्देश्य हर वर्ग के गरीब के जीवन में खुशहाली लाना है। उन्होंने कहा कि मैं कार्यक्रम में था। उस दौरान एक किसान ने मुझे बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो 2000 रुपये पीएम मोदी ने दिया वह हमारे खाते में पहुंच गया है। सीएम ने कहा कि गोरखपुर से इस योजना का शुभारंभ करते हुए पूरे प्रदेश के लिए मुझे खुशी हो रही है। गरीबों के लिए पीएम के मन में जो पीड़ा हैं, इसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।