ब्रेकिंग:

योगी ने बच्चों को दिलाई फिट रहने की शपथ, कहा- स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज का आधार

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बलरामपुर से फिट इंडिया आंदोलन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने तुलसीपुर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को फिट रहने की शपथ दिलाई। उनके साथ युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी भी मौजूद थे। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद योगी ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज का आधार होता है। स्वास्थ्य का प्रभाव पूरे परिवार और समाज पर पड़ता है। अगर स्वास्थ्य सही नहीं होता है तो परिवार और समाज दोनों के सामने समस्या खड़ी होती है।

उन्होंने कहा कि देश और समाज को स्वस्थ रखने के लिए ‘फिट इंडिया’ आंदोलन की शुरुआत की गई है। योगी ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह सौभाग्य की बात है कि मेजर ध्यानचंद उत्तर प्रदेश की धरती से रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की तरह ‘फिट इंडिया’ आंदोलन भी चलाया जाएगा ताकि देश और समाज को स्वस्थ रखा जा सके।  उनके साथ युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी भी मौजूद थे।दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद योगी ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया।

Loading...

Check Also

भाकियू { टिकैत } के कार्यकर्ताओं ने तहसील अकबरपुर में तीन कृषि नीति विरोधी कानून की प्रतियां जलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com