लखनऊ। पूरे देश में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं और सभी नागरिको को वोट देने के लिए प्रेरित करना है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो राष्ट्रीय मतदाता दिवस वोट देने के अधिकार को सेलिब्रेट करने का दिन है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को इस दिवस पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक बधाई। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं परम कर्तव्य भी है। आइए हम सब विशेष कर युवा जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संकल्प लें कि हम राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान कर अपने लोकतंत्र को और मजबूत करेंगे।
बता दें कि वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपित प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था। इस आयोजन के दो प्रमुख विषय थे, ‘समावेशी और गुणात्मक भागीदारी’ तथा ‘कोई मतदाता पीछे न छूटे’। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं परम कर्तव्य भी है। आइए हम सब विशेष कर युवा जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संकल्प लें कि हम राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान कर अपने लोकतंत्र को और मजबूत करेंगे। बता दें कि वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपित प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था। इस आयोजन के दो प्रमुख विषय थे, ‘समावेशी और गुणात्मक भागीदारी’ तथा ‘कोई मतदाता पीछे न छूटे’।