ब्रेकिंग:

योगी ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए टीम-नाइन का गठन

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए सीएम योगी ने अब नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। सीएम योगी ने कोरोना नियंत्रण के लिए बनाई टीम इलेवन में बदलाव किया है। उन्होंने अब अपनी टीम इलेवन की जगह टीम-नाइन बना दी है। बता दें  कि सीएम योगी अपनी टीम-11 के साथ राेज सुबह मीटिंग करते हैं और दिशा-निर्देश जारी करते हैं। 

सीएम योगी ने नई टीम को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अफसर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ लोगों तक मदद पहुँचाएं। सीएम योगी ने आम लोगों तक हर तरह की सीधे सहायता पहुँचाने के लिए टीम नाइन को दी पूरी ज़िम्मेदारी दी है। 

टीम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में भी अफ़सरों की कमेटी बनाई गई है।  बताया जा रहा है कि आम लोगों को तत्काल भर्ती कराने, उनको ज़रूरी दवाएँ दिलाने, अस्पतालों कोह ऑक्सीजन दिलाने, होम आइसोलेशन में रह रह लोगों तक आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन की उपलब्धता कराने के लिए योगी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए  हैं । टीम नाइन के अलग-अलग सदस्यों को जवाबदेह बनाया गया है। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com