ब्रेकिंग:

योगी को इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए: अजय कुमार लल्लू

नई दिल्ली । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने भी जंगलराज करार दे दिया है। अब नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की अपराधियों द्वारा गला रेतने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिससे साफ देखने को मिल रहा है कि अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में लगातार हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराध बढ़े हैं। सरकार यह सारे आंकड़ें छुपा रही है पर वह जनता की नजर से बच नहीं सकती, जनता जनार्दन सब देख रही है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूरी कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अब तो देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी प्रदेश में जंगलराज की पुष्टि कर दी है। सूबे के मुखिया को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश की न सिर्फ कानून व्यवस्था चरमरा गई है। बल्कि जगह-जगह से रक्षकों के भक्षक बनने की खबरें रोजाना आती हैं। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्नाव से शाहजहांपुर तक भाजपा का नंगा नाच पूरे देश ने देखा है। सोनभद्र के उम्भा में निर्दोष आदिवासियों को भू-माफियाओं ने मार डाला, झांसी में एक परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया गया। हापुड़ में एक किसान को पुलिस हिरासत में पीट-पीटकर मार डाला गया, इलाहाबाद और वाराणसी में दिन-प्रतिदिन हत्याओं का सिलसिला चला। पूरे प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है।

Loading...

Check Also

किश्तवाड़ में आतंकी हमला, ग्राम रक्षा समूह के दो सदस्यों की अपहरण के बाद हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com